शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की सदस्य एवं हाईकोर्ट की वरिष्ठ एडवोकेट सुनीता शर्मा 27 मार्च को उमंग फाउंडेशन के वेबीनार में विशेषज्ञ वक्ता होंगी।
वह उपभोक्ताओं के कानूनी अधिकार विषय पर व्याख्यान देंगी और युवाओं से बातचीत भी करेंगी।
कार्यक्रम के संयोजक एवं उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में फाउंडेशन के मानवाधिकार जागरूकता अभियान के अंतर्गत यह 28वां साप्ताहिक कार्यक्रम होगा।
उन्होंने कहा कि मानवाधिकार पर अपनी तरह की इस अनूठी श्रंखला में हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के पीएचडी स्कॉलर तथा अन्य युवा हिस्सा लेते हैं। अभी तक अत्यंत प्रतिष्ठित विशेषज्ञ इसमें व्याख्यान देते रहे हैं।