उपायुक्त शिमला आज भी उतरे सड़कों पर, स्वयं मौके पर जाकर अवरुद्ध मार्गों को खुलवाया

Spread with love

शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज शिमला शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर अवरुद्ध मार्गों को खुलवाया और राहत कार्यों का निरीक्षण किया।

आदित्य नेगी ने शिमला शहर के कनलोग, बीसीएस एवं अन्य क्षेत्रों में हुए भारी बारिश से भूस्खलन का जायजा लिया तथा अधिकारियों को सड़कों को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके।

उपायुक्त ने बताया कि भारी बारिश एवं आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और हर छोटी बड़ी घटना पर तुरंत कार्यवाई की जा रही ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के चलते वह अति आवशयक होने पर ही घरों से बाहर आएं। इसके अतिरिक्त किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।

इस अवसर पर उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, तहसीलदार एच एल गेजटा, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम शिमला के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: