उपाधि प्राप्त छात्र संस्थान के हाेते हैं ब्रांड एम्बेसडर : एस एन अग्निहोत्री

Spread with love

प्रयागराज। उपाधि प्राप्त छात्र संस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हाेते हैं। छात्राें काे ध्येय सदैव ऊँचा रखना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति दूसराें से अलग और विशेष गुणाें से युक्त हाेता है। अपने गुणाें काे पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए।

यह बात इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ बेंच के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एस एन अग्निहोत्री ने नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शशि परिसर में आयाेजित दीक्षांत समारोह में बताैर मुख्य अतिथि अपने सम्बाेधन में कही।

उन्होंने कहा कि कुछ नया सीखते रहना ही जीवंतता की निशानी है। श्रेष्ठ संस्कारवान व्यक्ति ही विश्व का कल्याण कर सकता है। ग्रामीणांचल में स्थित यह विश्वविद्यालय नवीन तकनीक व संसाधनों से युक्त आधुनिकतम शिक्षा उपलब्ध करा रहा है।

समारोह में अपने अध्यक्षीय उद्बाेधन में कुलाधिपति जे एन मिश्र ने कहा कि गांव में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के सपने काे साकार कर रहा है यह विश्वविद्यालय। आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुसरण करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं। नई दिशा और नई गति की ओर है यह विश्वविद्यालय।

उच्च शिक्षा काे ग्रामीण स्तर पर सहज और सरलता से उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। यहां परम्परागत एवं आधुनिक शिक्षा दाेनाे प्रदान की जा रही है। कुलाधिपति ने उपाधि एवं गाेल्ड मेडल प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों काे हार्दिक बधाई दी। कुलपति प्राे संजय श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय का परिचय दिया और उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों काे प्रतिज्ञा दिलाई।

दीक्षांत समारोह सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात कुलसचिव आर एल विश्वकर्मा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों के नाम की घाेषणा गाेल्ड मेडल के लिए की मुख्य अतिथि एस एन अग्निहाेत्री, कुलाधिपति जे एन मिश्र, कुलपति प्राे संजय श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डॉ एस सी तिवारी ने इन छात्राें काे गाेल्ड प्रदान किया।

समाराेह में स्नातक के 22 छात्राें काे गाेल्ड मेडल, परास्नातक के 28 छात्राें काे गाेल्ड मेडल व पी-एचडी के 41 छात्राें काे उपाधि प्रदान की गई। इस दाैरान दीक्षांत समारोह की स्मारिका का विमाेचन किया गया। साथ ही डॉ संतेश्वर मिश्रा की किताब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का भी विमाेचन हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अमृता सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव आर एल विश्वकर्मा ने किया। दीक्षांत समाराेह में प्रबंध समिति, विद्या परिषद के सदस्यगण, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं अधिकारीगण सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव मनीष मिश्र, प्राे सीथम्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश तिवारी, डॉ हिमांशु टण्डन, डॉ अभय आनंद सिन्हा, डॉ पंकज यादव, डॉ रूद्र प्रकाश ओझा, प्राे आर सी त्रिपाठी, डॉ रमेश चन्द्र मिश्रा माैजूद रहे साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: