नेरवा, नोबिता सूद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा में चल रही जिला स्तरीय छात्र वर्ग अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हो गया ।
चार दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 15 जोन के 602 खिलाडियों ने भाग लिया एवं इस दौरान कई करीबी रोमांचक मुकाबले खेले गए ।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं बीडीसी चेयरमैन रिंकू शर्मा ने इस मौके पर विशेषातिथि के रूप में शिरकत की ।
इसके अलावा नेरवा-चंदलोग,रुस्लाह,पुजारली आदि ग्राम पंचायतों के प्रधान,जिला सहायक खेल अधिकारी सोहन कल्याण,जोन इंचार्ज मोहन नागटा,कार्यालय अधीक्षक कुंदन ब्रागटा,कुलदीप जनदेव,कमल भिख्टा,राजेंद्र परसाइक, लोकपाल चौहान,संजीव चौहान,डीपी कंवर गज़टा, जगदीश सूरी,हरीश शर्मा,करतार,काना सिंह, सोहन दत्ता,जय लाल हरजेट आदि गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
वॉलीबाल के अंतिम मुकाबले में छौहारा जोन ने रोहड़ू जोन को पटकनी देकर ट्रॉफी अपने नाम की,जबकि कबड्डी के फाइनल मुकाबले में मेजबान नेरवा जोन ने रोहड़ू जोन की मजबूत मानी जा रही टीम को अठारह अंकों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया ।
खो खो के आखिरी मुकाबले में देहा जोन ने रोहड़ू जोन पर भारी पड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली एवं शिमला जोन को धूल चटा कर रोहड़ू जोन ने बैडमिंटन की ट्रॉफी अपनी झोली में डाल ली ।
वेट लिफ्टिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ठियोग,कुश्ती में नेरवा स्कूल विजेता रहे,जबकि टेबल टेनिस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल देहा विजेता एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल केडी उपविजेता रहे । दिमागी खेल माने जाने वाले शतरंज में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए जीत दर्ज की ।
इस दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए स्टार नाइट्स का भी आयोजन किया गया,जिसमे कलाकारों ने संगीत के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया ।
प्रतिस्पर्धा के ऑर्गेनाइजिंग सचिव हरी शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी खिलाडियों, खेल प्रभारियों, पदाधिकारियों, दर्शकों एवं स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।
समापन कार्यक्रम के आखिर में मुख्यातिथि ने विजेता टीमों और खिलाडियों को ट्रोफिया और पारितोषिक देकर सम्मानित किया ।