शिमला। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी), हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के विद्यार्थियों ने राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक, ऊना द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता 14 से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई। तीन दिनों की इस प्रतियोगिता में यूआईटी के विभिन्न स्ट्रीम के छात्रों ने भाग लिया। अमीश सूद (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग-प्रथम सेमेस्टर), सुशांत (तृतीय सेमेस्टर-सूचना प्रौद्योगिकी), दक्ष सूद (सिविल इंजीनियरिंग-पांचवें सेमेस्टर) और सिद्धार्थ भारद्वाज (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग-पांचवें सेमेस्टर) इस प्रतियोगिता के विजेता रहे।
प्रो पी एल शर्मा, निदेशक यूआईटी ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी संस्थान का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
प्रो शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है। और विशेष रूप से शतरंज जैसे खेल छात्रों के मानसिक कौशल को बढ़ाते हैं ।