शिमला। राजधानी के भट्टाकुफर में सोमवार को एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों और लोगों को टक्कर मार दी जिसमें 8 लोगो को गभीर चोटें आई हैं। घायलों को आईजीएमसी में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
एसपी शिमला मोनिका भटूँगुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि सेब सीजन चला हुआ है। यूपी नंबर के एक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई और करीबन 25 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर है। ढली थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।