नेरवा, नोविता सूद। बीते दिन देर शाम टमाटरों से लदा एक स्वराज माजदा ट्रक यहां से सात किलोमीटर दूर पिउन्त्रा द्ववड्डा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो कर 100 फ़ुट नीचे शालवी नदी के किनारे जा गिरा। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकी दो अन्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या एच आर -45 डी-8469 भराणु से टमाटर ले कर दिल्ली जा रहा था कि जमीन धसने के सड़क से लुड़क कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में संजीव पुत्र जीत राम, आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम चुरणी, डाकघर इन्दरी ,तहसील व जिला करनाल, हरियाणा की मृत्यु हो गई जबकि शहजाद अली पुत्र मोहम्मद शफी, आयु 30 वर्ष, तहसील नेरवा, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, संदीप पुत्र जगदीश, आयु 35 वर्ष, निवासी ग्राम सोगुवा, तहसील व जिला करनाल हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों व मृतक को ट्रक से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। पुलिस व 108 एम्बुलेंस को दुर्घटना की जानकारी दी।सिविल अस्पताल नेरवा में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाने के उपरान्त घायलों को आई जी एम सी शिमला के लिये रैफर कर दिया गया।
स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिवार को दस हजार रुपये व गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को पाँच पाँच हजार रुपये राशि तत्काल सहायता के रूप में प्रदान की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरम्भ कर दी है।
एसडीपीओ चौपाल राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।