नेरवा, नोविता सूद। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में तीस मई से आयोजित होने वाली राज्य स्तर की रग्बी चैंपियनशिप के लिए कोटखाई के रूट्स कंट्री पब्लिक स्कूल में खिलाडियों के चयन के लिए ट्रायल शिविर आयोजित किया गया।
ट्रायल शिविर में जिला की सात तहसीलों के विभिन्न क्षेत्रों से आये युवा पुरुष व महिला खिलाडियों ने चयन के लिए खूब पसीना बहाया। प्रदेश रग्बी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव तथा जिला रग्बी एसोसिएशन के महा सचिव सुधीर ने बताया कि ट्रायल के बाद बारह बारह सदस्यीय चार टीमों का चयन किया गया है।
इनमें महिला व पुरुष वर्ग की एक एक टीम जूनियर वर्ग (अंडर-18) तथा पुरुष व महिला वर्ग की एक एक टीम सीनियर वर्ग (18 वर्ष से अधिक) शामिल है। चयनित खिलाड़ियों के लिए बागी में 27 व 28 मई को दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए ये खिलाड़ी 29 मई को पांवटा साहिब के लिए रवाना होंगे।
पांवटा साहिब में तीस मई से यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में रग्बी एसोसिएशन ऑफ़ शिमला के प्रधान रमेश कांटा,।महासचिव सुधीर हरजेट, कोषाध्यक्ष अनिल ज़िसटा सहित प्रदेश के रग्बी कोच विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला रग्बी एसोसिएशन के प्रधान रमेश कांटा ने बताया कि रग्बी को लेकर जिला शिमला के खिलाडियों में में जो उत्साह देखा जा रहा है उससे उनके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
एसोसिएशन के महासचिव सुधीर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर पांच जून से महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित होने वाली राष्ट्रिय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन जिलों से भाग लेने वाले खिलाडियों में से जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बारह बारह पुरुष व महिला खिलाडियों का चयन किया जाएगा ।