ट्रांसजेंडरों के मानवाधिकारों पर उमंग का वेबिनार 7 को

Spread with love

शिमला। अंतर्रष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ट्रांसजेंडर मानवाधिकार कार्यकर्ता धनंजय चौहान उमंग फाउंडेशन के वेबीनार में 7 नवंबर को ” ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के मानवाधिकार और चुनौतियां” विषय पर चर्चा करेंगी।

वह चंडीगढ़ में रहती हैं और अनेक अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के मानवाधिकार संरक्षण के लिए काम कर रही हैं। वह गूगल मीट पर वेबीनार के प्रतिभागी युवाओं के सवालों के जवाब भी देंगी।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लिंक है: http://meet.google.com/qpx-iomh-cno

उमंग फाउंडेशन के प्रवक्ता मुकेश कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उमंग फाउंडेशन मानवाधिकारों पर जागरूकता के लिए साप्ताहिक वेबीनार कर रहा है। उसी कड़ी में यह आठवां कार्यक्रम होगा।

मुकेश कुमार ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त धनंजय चौहान भारत के ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भी आवाज उठाते रहे हैं।

उन्होंने नीदरलैंड्स, फ्रांस, जर्मनी, इटली, थाईलैंड, और ग्रीस आदि देशों में सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें मानवाधिकार कार्यकर्ता के तौर पर अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं और उनके ऊपर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: