रामपुर में टिपर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत व एक घायल

Spread with love

शिमला। जिला शिमला के रामपुर के निरथ रोड पर एक टिपर हादसाग्रस्त हो गया।

टिपर-HP06A7698 एनएच 05 में हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

मृतक की पहचान चालक सन्दीप (22) पुत्र सोहन लाल गाँव कुड़ीधार, पोस्ट आफिस निरथ, रामपुर के रूप में हुई है जबकि इसी गाँव का शशिपाल घायल है।

घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: