नेरवा, नोबिता सूद। चौपाल उपमण्डल की ग्राम पंचायत किरण के बाद थुंदल पंचायत के चलौंथा गांव में भी पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व किरण पंचायत में भी 35 पशु लंपी वायरस से ग्रसित पाए गए थे। अब यह रोग धीरे धीरे अन्य पंचायतों के पशुओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है जिससे पशुपालकों में हड़कप मच गया है।
उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। थुंदल पंचायत के चलौंथा पंचायत में लक्षण दिखने के बाद पशु पालकों ने पशुपालन विभाग चौपाल से अपील की है कि लंपी वायरस की चपेट में आ रहे पशुओं के इलाज के लिएसमय रहते कदम उठाए जाएं।
पशुपालन विभाग पंचायत के अन्य पशुओं में भी समय रहते टीकाकरण का प्रावधान करें, ताकि यह रोग अन्य पशुओं में न फैले।