शिमला। प्रदेश सरकार ने आज तीन आईएएस और एक एचएएस अधिकारी का ट्रांसफर तथा एक एचएएस को अतिरिक्त कार्यभार दिया है।
वर्ष 2012 बैच के आईएसएस एवं डायरेक्टर विजिलेंस कम स्पेशल सेक्रेटरी टू सीएम व होम डिपार्टमेंट राजेश्वर गोयल को हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन का नया एमडी लगाया है। राजेश्वर गोयल स्टेट इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार भी देखते रहेंगे।
2016 बैच के स्पेशल सेक्रेटरी गृह मनोज कुमार चौहान को डायरेक्टर विजिलेंस और स्पेशल सेक्रेटरी ट्र सीएम का कार्यभार भी देखेंगे।
वर्ष 2020 बैच के आईएएस एवं एसडीएम (सिविल) करसोग ओम कांत ठाकुर को एसडीएम मंडी लगाया गया है।
वीरेंद्र शर्मा को एचपीयू का रजिस्ट्रार बनाया गया है।