दुःखद : निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में डूबने से दो बच्चों की मृत्यु

Spread with love

बद्दी। आज पुलिस थाना मानपुरा के अन्तर्गत किशनपुरा स्कूल के निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में डूबने से दो बच्चों की दुःखद मृत्यु हो गई।

बच्चे टैंक के पास खेल रहे थे कि पांव फिसलने से दोनों टैंक में जा गिरे। टैंक में बारिश का पानी भरा हुआ था जिस के कारण दोनों बच्चे उसमें डूब गए।

पुलिस के अनुसार एक बच्चे की उम्र 4 साल और दूसरे की 7 साल थी। दोनों सगे भाई थे। बच्चों के माता पिता यूपी से संबंध रखते हैं और पास स्थित फैक्टरी में काम करते हैं। परिवार में कुल तीन बच्चे थे जिन में से 2 की इस हादसे में मौत हो गयी

पुलिस ने देकेदार के विरुद्ध लापरवाही बरतने के फलस्वरूप थाना मानपुरा में मामला पंजीकृत किया है और इस पर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने घटनास्थल का दौरा किया तथा प्रभारी थाना मानपुरा को घटना से सम्बंधित उचित दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए निर्देश दिए कि बीबीएन क्षेत्र में चल रहे सभी प्रकार के निर्माणाधीन प्रोजेक्टों में चाहे वह सरकारी हो या प्राईवेट सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्ष, पदाधिकारी व ठेकेदार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करेंगे ताकि ऐसी दुःखद घटना की पुनरावृति न हो।

उन्होंने कहा कि सम्बन्धित ठेकेदार व घटना के लिए जिम्मेवार पाए जाने वाले अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: