प्रदेश में टेबल टैनिस की आगामी प्रतियोगिताओं का टैंटेटिव शैड्यूल जारी

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश टेबल टैनिस संघ की वार्षिक आम बैठक में टेबल टैनिस की आगामी गतिविधियों पर अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा करने के उपरांत प्रतियोगिताओं का टैंटेटिव शैड्यूल जारी किया।

इसके तहत पहली स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिता अप्रैल में मंडी में आयोजित होगी। इसके बाद दूसरी स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिता जून माह में सोलन में आयोजित की जाएगी, जबकि तीसरी स्टेट रैंकिंग व हॉट वैदर टेबल टैनिस प्रतियोगिता जुलाई में शिमला में आयोजित की जाएगी।

चौथी स्टेट रैंकिंग प्रतियोगिता सितम्बर माह में नाहन में होगी। इसके बाद राज्य स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता अक्तूबर माह में आयोजित होगी और यह प्रतियोगिता कांगड़ा या हमीरपुर में आयोजित की जाएगी।

इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर स्थान को बाद में फाइनल किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिताओं की तिथियां भी बाद में जारी होंगी।

शिमला में आयोजित हुई संघ की आम बैठक की अध्यक्षता हितेंद्र पंवर ने की और इस मौके पर हिमाचल प्रदेश टेबल टैनिस संघ के सचिव आधिश राणा भी मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में पूर्व संयुक्त सचिव यशपाल राणा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक में प्रदेश के 7 जिलों से टेबल टैनिस संघों के सचिव मौजूद रहे। इसमें शिमला से अभय लखनपाल, सिरमौर से संजय, किन्नौर से राजन सूद, चंबा से योगेंद्र शर्मा, कुल्लू से मनीष शर्मा, सोलन से प्रणब घोष, हमीरपुर से विशान आनंद व कांगड़ा से अंकुश मैहरा शामिल थे। बैठक में संघ का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: