पटलांदर में आयोजित शिविर में 300 से अधिक लोगों का जांचा स्वास्थ्य
सुजानपुर। आयुर्वेद विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र पटलांदर में नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने किया।
शिविर में जनता का स्वास्थ्य जांचने के साथ ब्लड टेस्ट भी किए गए। शिविर में संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने जनता से ऐसे शिविरों में आकर लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनता को घर-द्वार स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला हमीरपुर के जोलसप्पड़ में मेडिकल कालेज बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद जनता को किसी गंभीर बीमारी का उपचार करवाने बाहरी राज्यों का रूख नहीं करना पड़ेगा। शिविर में लगभग 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस अवसर पर लोगों के खून की नि:शुल्क जांच भी की गई तथा आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा देश राज, डा कुलभुषण कैम्प इंचार्ज, डॉ पुनीत, डॉ आशीष, डॉ प्रियंका, डॉ चंदा, डॉ चारू, डॉ अर्चना, डॉ सचिन धीमान, डॉ गौरव ने स्वास्थ्य जांच करने के साथ स्थानीय लोगों को सामान्य बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया। साथ ही, स्वस्थ जीवनशैली पर भी अपने विचार रखे।