उपायुक्त डीसी राणा ने की अध्यक्षता
चंबा। उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रबंधों को लेकर बचत भवन चंबा में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह चंबा के ऐतिहासिक चौगान -1 में मनाने का निर्णय लिया गया।
जिला स्तरीय समारोह में पुलिस, होमगार्ड , एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के आयोजन से जुड़े विभागीय अधिकारियों को उपायुक्त ने कहा कि वे समय रहते अपने प्रबंधों को पूरा कर लें।