14 अगस्त को समरहिल में हुए हादसे में मिला एक अज्ञात शव, पुलिस ने किया मदद का आग्रह

Spread with love

शिमला। राजधानी के समरहिल स्थित शिव बावड़ी मंदिर में 14 अगस्त को हुए हादसे में रेस्क्यू अभियान के दौरान मलबे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। इनकी पहचान नहीं हो पा रही है।

अज्ञात व्यक्ति का हुलिया निम्नलिखित है-

उम्र:- 25-30 वर्ष

कद :- 5 फीट 9 इंच

बालों का रंग :- काला

शरीर का आकार :- गठिला

पहचान चिह्नः बाएं कान के नीचे गर्दन पर तिल

ब्राउन कलर का Luxcozy का अंडरगार्मेंट पहन रखा है। उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति के शव को शिनाख्त के लिए आईजीएमसी शिमला में रखा गया है ।

शिमला पुलिस ने आग्रह किया है कि उपरोक्त हुलिया का कोई भी व्यक्ति यदि आपका परिचित है और वह 14 तारीख से गुमशुदा है तो निम्नलिखित नम्बरों पर पुलिस को सूचित करें:-

पुलिस स्टेशन बालूगंज:- 01772830193

पुलिस कंट्रोल रूम शिमला:-01772800100 व

112

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: