सुजानपुर। सुजानपुर की ग्राम पंचायत मति टिहरा की बेटी कृतिका जम्वाल ने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्र स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है। छात्रा की इस शानदार उपलब्धि पर रविवार को सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने उसे अपने निवास स्थान पर सम्मानित किया।
इस मौके पर सुजानपुर महाविद्यालय में तैनात शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर संदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। छात्रा को सम्मानित करने के बाद विधायक ने कहा कि बेटियां सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश एवं अपने परिजनों का नाम रोशन कर रही हैं।
ऐसे में हमें अपनी बेटियों पर गर्व ही नहीं अभिमान है उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले राजकीय महाविद्यालय प्रशासन द्वारा बेटी को सम्मानित किया गया, उसके सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बेटी का वेलकम करने के लिए पूरा महाविद्यालय और उसके छात्र सड़कों पर उतर आए,बहुत ही अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि जब कोई भी छात्र छात्रा किसी भी तरह की कोई उपलब्धि हासिल करते हैं, उसे इसी तरह सम्मानित किया जाना चाहिए।
उन्होंने अपनी ओर से इस बेटी के शानदार प्रदर्शन पर उसे और उसके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
प्रोफेसर संदीप शर्मा ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि कृतिका जम्वाल ने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्र स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया और कांस्य पदक प्राप्त कर सुजानपुर टिहरा महाविद्यालय का नाम रोशन किया
विधायक ने अपने निवास स्थान पहुंची इस छात्रा को जहां फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया वहीं उसे शाल एवं टोपी पहनाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान प्राप्ति के बाद छात्रा ने विधायक का धन्यवाद किया।