सुजानपुर के चमियाणा में उमड़ा जनसमुह बता रहा कि सुजानपुर फिर रचेगा सियासत का नया इतिहास, युवा सम्मेलन में बोले राणा

Spread with love

सुजानपुर। सुजानुपर के चमियाणा मैदान में आयोजित युवा सम्मेलन को उद्बोधन देते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि चमियाणा मैदान में उमड़े जनसमुह व युवाओं की फौज का उत्साह बता रहा है कि सुजानपुर आने वाले वक्त में फिर नया इतिहास रचने को बेताब है।

अप्रत्याशित भीड़ से उत्साहित होकर राणा ने कहा कि आज कांग्रेस का 2012 से लेकर 2017 तक के कार्यकाल वह दौर याद आ रहा है कि जब जिसने जो कहा वह किया, जो चाहा वह पाया। शायद उसी का परिणाम है कि आज आपके विधायक के साथ चमियाणा में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी है।

राणा ने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने व्यक्तिगत खुन्नस में सुजानपुर के विकास को रोकने में पूरी ताकत झोंक दी है। विकास रोकने का काला कीर्तिमान स्थापित कर बीजेपी ने सुजानपुर से बहुत बड़ा दगा किया है जिसकी सजा सुजानपुर की जनता वक्त आने पर जरूर देगी।

राणा ने कहा कि सुजानपुर बीजेपी का यूनिट अपने ही मुख्यमंत्री को चार सालों तक सुजानपुर का दौरा करवाने में नाकाम रहा है। कारण साफ है कि बीजेपी की सरकार कुछ और चाहती है जबकि सुजानपुर की बीजेपी कुछ और चाहती है और इसी कशमकश में सुजानपुर की बीजेपी ने सुजानपुर को 35 वर्ष पीछे धकेल दिया है।

राणा ने मानव भारती फर्जी डिग्री कांड पर बोलते हुए कहा कि 5 लाख फर्जी डिग्रियां इस 20 हजार करोड़ के घोटाले में बेची गईं। शिक्षा के नाम पर चले भ्रष्टाचार के इस खुले खेल का असली गुनाहगार कौन है। यह प्रदेश की जनता अब जान चुकी है।

किसके राज में यह भ्रष्टाचार का खेल शुरू हुआ था। अपने ही प्राइवेट एक्ट को तार-तार करके किसके राज में इस भ्रष्टाचार को शुरू करने की इजाजत दी गई। इसके पीछे क्या डील हुई। किस-किस ने हाथ रंगे, यह भी जनता समझ चुकी है।

राणा ने कहा कि 20 हजार करोड़ के इस घोटाले में फर्जी डिग्रियां देश और विदेश में बेची गईं। मामला सीबीआई की जांच का बनता है लेकिन सरकार असली गुनाहगार को बचाने व मामले को दबाने के लिए सीबीआई की जांच की मांग नहीं कर रही है क्योंकि सरकार को डर है कि अगर सीबीआई की जांच होती है तो इस घोटाले के बड़े मगरमच्छ बेनकाब हो जाएंगे जो अभी सफेद पोश बनकर इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

राणा ने कहा कि चमियाणा मैदान में उमड़े जन समुह का उत्साह बता रहा है कि बीजेपी की सरकार जाने वाली है और कांग्रेस की सरकार आने वाली है।

राणा ने कहा कि सुजानपुर के विकास को आने वाले कार्यकाल में 35 साल एडवांस कर दिखाऊंगा। यह मेरा वायदा नहीं बल्कि सुजानपुर का दिया गया वचन है। जिसका गवाह चमियाणा मैदान में उमड़ा जनसमुह है।

राणा ने कहा कि रेल के नाम पर ठगने वालों के बस में हमीरपुर में रेल पहुंचाना नहीं है। अब रेल यहां कोई नया एमपी ही लाएगा। बीजेपी के लोग सिर्फ चुनाव के वक्त रेल लाने का वायदा करते हैं और फिर दिल्ली जाकर उस वायदे को भूल जाते हैं, लेकिन अब जनता सब जान चुकी है और अब झूठे व जुमले वालों की सरकार को चलता करने का पूरा मन बना चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: