सुजानपुर। 15 जनवरी को सुजानपुर में आयोजित सेना दिवस के मौक़े पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कक्कर के 30 एनसीसी कैडेट ने परेड में हिस्सा लिया था। इन कैडेटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और समाज सेवा के कार्यों के लिए सर्व कल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा ने विद्यालय में जाकर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अभिषेक राणा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि सुजानपुर के युवा भारतीय सेना की शान बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कैडेटों को भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत करने और देश सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि कैडेटों को इस तरह के सम्मान से प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया जाना बहुत ही सराहनीय है।
एनसीसी कैडेट्स ने भी अभिषेक राणा का धन्यवाद किया और कहा कि यह उनके लिए एक बहुत ही यादगार क्षण है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह से देश सेवा के लिए कार्य करते रहेंगे।