आज का हिन्दू पंचांग
दिनांक – 30 जनवरी 2022
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार – पौष)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी शाम 05:28 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – पूर्वाषाढा रात्रि 12:23 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा
योग – हर्षण दोपहर 02:16 तक तत्पश्चात वज्र
राहुकाल – शाम 05:04 से शाम 06:28 तक
सूर्योदय – 07:17
सूर्यास्त – 18:26
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – मासिक शिवरात्रि
विशेष –
त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
दुख दरिद्रता मिटाने के लिए 31 जनवरी सोमवती अमावस्या के दिन करें यह विशेष उपाय
सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र
31 जनवरी 2022 सोमवार को दोपहर 02:19 से 01 फरवरी सूर्योदय तक सोमवती अमावस्या है।
जिनको पैसो की कमजोरी है तो तुलसी माता को १०८ प्रदिक्षणा करें और श्री हरि, श्री हरि, श्री हरि, श्री हरि, ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना, तो गरीबी चली जायेगी।
मौनी अमावस्या
1 फरवरी 2022 मंगलवार को मौनी अमावस्या है उस दिन प्रयाग में स्नान की तिथि है। आप सब प्रयाग तो नहीं जाओगे पर अपने घर पे ही उस दिन स्नान करते समय ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा। ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा।
ये मंत्र बोलकर उबटन जो बापूजी ने बताया था उस उबटन को शरीर पर लगाकर स्नान करें तो गंगा स्नान का पुण्य मिलता है। अमावस्या के दिन तो जरुर करें।
उस दिन गीता का सातवाँ अध्याय का पाठ करें और भगवान ने धन दिया है तो उस दिन घर में आटे की, बेसन की २ – ४ किलो मिठाई बना ले और गरीब बच्चे-बच्चियों में बाँट आयें।
अपने पितरो के नाम दादा, दादी, नानी उनके नाम से बाँट कर आ जायें।
ग़रीबी – दरिद्रता मिटाने के लिए
सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी।