शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार एसएमसी शिक्षकों की उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही इन शिक्षकों की सेवाएं उनके नियुक्ति स्थलों पर ही करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री आज यहां एसएमसी शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिक्षकों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के दृष्टिगत प्रदेश सरकार इनकी सेवाओं से सम्बन्धित नीति बनाने पर भी विचार कर रही है।
एसएमसी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को उनकी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।