हमीरपुर। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटनौण में 2 दर्जन से अधिक कोरोना पाजीटिव मामले आने की सूचना मिलते ही विधायक राजेंद्र राणा के दिशा-निर्देश पर सर्व कल्याणकारी संस्था व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पंचायत के वार्ड नं. 1 व 2 में सेनिटाइजेशन अभियान चलाया।
इस दौरान कोरोना संक्रमित परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। इस कार्य के लिए पंचायत प्रधान अनूप व जनता ने विधायक राजेंद्र राणा का धन्यवाद व्यक्त किया है।
वहीं, विधायक राजेंद्र राणा ने पटनौण पंचायत सहित सुजानपुर विस क्षेत्र की जनता से कोरोना नियमों की अनुपालना करने की अपील करते हुए कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस पार्टी व सर्व कल्याणकारी संस्था उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा रोजाना हर क्षेत्र की फीडबैक ले रहे हैं। संस्था व पार्टी कार्यकर्ताओं को भी जानकारी मिलते ही त्वरित कार्यवाही कर जनता की मदद करने के निर्देश दिए हैं।
इसके बावजूद जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी या समस्या आने पर उनसे बिना झिझक के संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने विश्व परिवार दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विस क्षेत्र की जनता उनका कुटुंब है तथा हम सबका दायित्व है कि वर्तमान में वैचारिक मतभेद भुलाकर व सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रण लें कि अपने परिवार के साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए एक-दूसरे की कोरोना महामारी से रक्षा करने के लिए तत्पर रहेंगे, जिससे कि इस महामारी को हराया जा सके।