हमीरपुर। धौलासिद्ध प्रोजेक्ट में चल रही धांधली और अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने हमीरपुर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था। उनकी ओर से श्रम विभाग को एसजेवीएन और ऋत्विक कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए भी कह दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
यदि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कही।
अभिषेक ने बताया कि हाल ही में हमारे अनुरोध पर हमीरपुर उपायुक्त ने श्रम विभाग को एसजेवीएन और ऋत्विक कंपनी पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था।
लेकिन अब तक श्रम विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। चूंकि अभी भी स्थानीय लोगों के बजाय बाहरी लोग परियोजना में काम कर रहे हैं, एसजेवीएन और श्रम विभाग इसके लिए जवाबदेह हैं।
यदि कॉन्ट्रैक्ट के अनुरूप स्थानीय लोगों को उनका हक नहीं दिया गया और प्रोजेक्ट की कंपनियों पर तत्काल रूप से आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो हम सरकार और एसजेवीएन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।