कोटखाई की बेटी शिनम आजाद ने यूएमबी मिस इंडिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप का जीता खिताब

Spread with love

शिमला। हिमाचल के कोटखाई की बेटी शिनम आजाद ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई यूएमबी मिस इंडिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

शिमला में आज मीडिया से बात करते हुए शिनम ने कहा कि यह प्रतियोगिता बेहद कठिन थी और इसमें 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें सारा अली खान और अर्जुन कपूर द्वारा क्राउन किया गया।

शिनम ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्होंने इस कठिन प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप का स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने का उनका अनुभव बेहद शानदार रहा और उन्होंने वहां बहुत कुछ सीखा।

शिनम एक आत्मनिर्भर महिला हैं और उनका मानना है कि सभी महिलाओं को अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनना चाहिए।

उनका कहना है कि जीवन में चुनौतियां आती रहती हैं पर उनसे लड़कर अपने लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर होते रहने चाहिए।

वहीं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आत्मनिर्भर बनने के साथ ही उन्हें अपने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए और उनसे जुड़े रहना चाहिए।

शिनम ने कहा कि महिलाओं को जब भी जीवन में कोई भी अच्छा मौका मिले तो उसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए और उसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए।

शिनम ने कहा कि हिमाचल में अभी मॉडलिंग के क्षेत्र में अवसरों की कमी है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा लड़कियां इस क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा सकें और नाम कमा सकें।

वहीं मॉडलिंग के क्षेत्र में लडकियों से होने वाले शोषण पर शिनम ने कहा कि यह व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है कि उससे कैसा बर्ताव किया जाता है और इस क्षेत्र के बारे में भ्रांतियां भी फैलाई गई हैं।

शिनम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और भाई को दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने उन्हें हर मोड़ पर प्रोत्साहित किया जिसके कारण उन्होंने आज यह सफलता हासिल की है।

इससे पहले शिनम ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में सीएम ने उन्हें बधाई दी। सीएम ने उन्हें प्रोत्साहित किया और प्रदेश में इस क्षेत्र में क्या क्या किया जा सकता है, इस बारे जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: