कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां
शिमला। राजधानी पर्यटकों से आजकल गुलजार हुआ है। ऐतिहासिक रिज मैदान पर सैलानियों का मेला लगा है। पर्यटक यहां घूम रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना नियमों से छूट मिलने के बाद सैलानियों के आने का सिलसिला जारी है। कोविड के खतरे के बीच प्रदेश में पर्यटकों की आमद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पर्यटन विभाग के अनुसार 13 लाख से ज्यादा सैलानी हिमाचल पहुंचे हैं। इनमें विदेशी मेहमानों की संख्या लगभग ढाई हजार है।
बीते कुछ दिनों में पर्यटन निगम के होटलों में वीकएंड पर 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी है जबकि अन्य दिनों में 30 से 35 फीसदी ऑक्यूपेंसी है।
उम्मीद जताई जा रही है कि ये संख्या अभी और बढ़ेगी। पर्यटन निगम के अनुसार होटलों में कोरोना प्रोटोकॉल की पूरी पालना की जा रही है, एतियात भी बरती जा रही है।
होटल कारोबारी मोहिंद्र सेठ ने बताया कि शिमला में 90 से 95 फीसदी ऑक्यूपेंसी है और अब कोरोबार धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है।
पर्यटक तो खूब आ रहे हैं पर साथ ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कोई बिना मास्क के नजर आ रहा है तो कोई गलत तरीके से मास्क पहने हुए है।
सोशल डिस्टेसिंग भी कई जगह देखने को नहीं मिल रही है।
हालांकि पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं और सख्ती भी बरती जा रही है। चालान भी बाकायदा काटे जा रहे हैं।
पुलिस जवानों के इधर-उधर होते ही पर्यटक बेखौफ हो जाते हैं। वहीं कुछ पर्यटक ये कहते हुए नजर आए कि वह तो पूरी सावधानी बरत रहे हैं।