शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वीकेंड पर बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं जिसके चलते आज राजधानी के बाजार वीरान दिखाई दिए। प्रदेश के शहरों व कस्बों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली हुई हैं।
अन्य दिनों के मुकाबले सड़कों पर आज बसों की संख्या भी कम रही। इन बसों में सवारियां भी कम ही नजर आईं। आज सरकारी दफ्तर भी बंद हैं। दुकानें, व्यवसायिक स्थल, मॉल, जिम, खेल परिसर व स्वीमिंग पूल भी बंद हैं।
हालांकि फल, सब्जी, दूध व दूध उत्पाद जैसे रोजमर्रा के जरूरी उत्पादों व दवा दुकानों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। वहीं, रेस्त्रां, ढाबा व होटल पर्यटन विभाग की ओर से जारी कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार चल सकेंगे।
प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सोमवार से शुक्रवार तक तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 50 प्रतिशत कर्मचारी ही दफ्तर आएंगे, जबकि बाकी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
पिछले कल से श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं। मंदिरों में पूजा मंदिर के पुजारी ही कर रहे हैं।