शिमला। राजधानी शिमला में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए शिमला पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। वहीं शिमला पुलिस अब बीट आधारित सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर रही है और रात्रि गश्त को भी बढ़ाया गया है।
बीते कुछ दिनों से स्वयं एसपी शिमला संजीव गांधी सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था की चुनौतियों को खंगाल रहे हैं।
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि राजधानी होने के कारण शिमला में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का बेहतर संचालन बेहद जरूरी है जिसके लिए शिमला पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
एसपी शिमला ने बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोताही नहीं बरती जा सकती इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को बीट पर आधारित किया गया है।
इस व्यवस्था को पूरी तरह स्थापित होने मे कुछ समय लगेगा मगर य़ह शिमला की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न बीटों में दिन के समय चौकसी रहेगी वहीं रात्रि गश्त को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी और प्रॉपर्टी की सुरक्षा बेहद जरुरी है।
इसी के मद्देनजर सड़कों में भी ट्रैफिक व्यवस्था की चुनौतियों को खंगालने के लिए वे स्वयं समय-समय पर जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में ट्रैफिक की चुनौतियां पार कर सुचारू व्यवस्था बहाल करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिमला में 50 हजार के करीब छोटी गाड़ियां हैं जबकि एक हजार बसें भी हैं, इसके अलावा हजारों मालवाहक वाहन भी हैं।
वहीं अगर शिमला आने जाने वाले वाहनों की बात करें तो वीकएंड पर औसतन 20 हजार वाहन यहां प्रवेश करते हैं। ऐसे में शिमला में ट्रेफिक व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है जिसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।