शिमला। राजधानी शिमला में आज धारा 144 लागू रहेगी। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने 16 मार्च को राजधानी शिमला में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। इस प्रस्तावित धरने प्रदर्शन को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
इस दौरान नौ स्थानों पर धरने प्रदर्शन, नारेबाजी, जुलूस निकालने व नारे लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी के नौ स्थानों प्रदेश सचिवालय, राजभवन, हाईकोर्ट, सीएम आवास, एमएलए हॉस्टल, टूटी कंडी पार्किंग, 103 टनल से विक्ट्री टनल, एजी चौक और ढली बाजार से निगम विहार में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं।