शिमला। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिमला की एसपी मोनिका भुटुंगरु ने बताया कि जिला शिमला में 13 दिन तक पुलिस की भर्ती चली है जो कि पिछले कल ही खत्म हुई है।
उन्होंने बताया कि भर्ती में लगभग 15000 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था जिसमें से 12 हजार 223 उम्मीदवारों ने भर्ती में भाग लिया। वहीं 5144 ने फिजिकल टेस्ट को पास किया है और आगे रिटन एग्जाम के लिए पास हुए हैं।
उन्होंने भर्ती प्रक्रिया के नियमों के बारे में बताया कि जो भी नियम पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा बनाए गए हैं, उनका सख्ती से पालन किया गया, हालांकि भर्ती में इंटरव्यू को हटा दिया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि भर्ती के समय सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन इत्यादि की मदद से वीडियोग्राफी की गई है।