शिमला शहर को बजट में मिली कई सौगातें, सर्कुलर रोड होगा चौड़ा, आईजीएमसी के लिए बनेगी सुरंग, अनाज, सब्जी व लक्कड़ मंडी होगी शिफ्ट : हरीश जनारथा

Spread with love

शिमला। शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने आज एक प्रैसवार्ता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का शिमला शहर को अनेक सौगातें देने के लिये धन्यवाद दिया है।

उन्होंने कहा कि शिमला शहर सहित चार पांच विधानसभा क्षेत्रों को नाबार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, मनरेगा आदि योजनाओं में फंड नहीं मिलता था।

लेकिन इस बजट में सीएम सुक्खू ने अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलोपमेन्ट फंड ( UIDF) की घोषणा की है जिससे शिमला सहित धर्मशाला, हमीरपुर, पालमपुर को फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सर्कुलर रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए, ओल्ड बस स्टैंड से ओल्ड बस स्टैंड बाया छोटा शिमला, संजौली, लक्कड़ बाजार व तारा हाल, के लिए भी इस बजट में 40 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 122 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है।

हरीश जनारथा ने कहा कि बजट में छोटा शिमला और नवबहार के बीच हिम्फेड पेट्रोल पंप के आसपास से आईजीएमसी के लिए सुरंग के निर्माण को स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस सुरंग का निर्माण जल्दी शुरू किया जाएगा और निश्चित समय अवधि में पूरा भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सुरंग के निर्माण से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

शिमला शहरी के विधायक ने कहा कि शिमला शहर और इसके आसपास के लगते क्षेत्रों ढली, भट्टाकुफर या तारादेवी जहां भी जमीन की उपलब्धता होगी, वहां गरीब लोगों ( EWS) के लिए आशियाने बनाये जाएंगे। वहीं निश्चित की हुई वार्षिक आय के नीचे कमाने वाले लोगों के लिए सरकार 3 लाख रुपये मकान बनाने के लिए उपलब्ध करवाएगी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही शिमला शहर से अनाज मंडी, सब्जी मंडी, लक्कड़ मंडी और ट्रांसपोर्ट एरिया को ढली, मल्याणा या बाई पास रोड पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।इसके लिए बातचीत अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है।

हरीश जनारथा ने कहा कि अब टूरिज्म की लिफ्ट के पास सब- वे ( Sub Way ) बनाया जाएगा। पहले यहां ओवरब्रिज बनाने की योजना थी लेकिन उसके पिलर रोड पर आ रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज सीएम और उन्होंने उस जगह का मुआयना किया और मुख्यमंत्री ने वहां सब- वे बनाने की संभावना का पता लगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर इस सब- वे की डीपीआर बन कर तैयार हो जाएगी जिसके बाद इसकी फिजिबिलिटी देखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह सब- वे ड्राइव इन होगा। यहीं से लोग अपने वाहन पार्किंग में खड़े करने के लिए जा पाएंगे। वहीं पैदल चलने वालों के लिए भी इसमें सुविधा होगी। इसके साथ ही यह सब- वे लिफ्ट से भी जुड़ा होगा ताकि लोग लिफ्ट तक जा सकें।

विधायक ने कहा कि शिमला शहर में पानी और लो वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त करने के लिए पिछले कुछ महीनों में उचित कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 10 से 12 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं ताकि लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो सके। वहीं आने वाले समय में उन क्षेत्रों में भी ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे जहां अभी लो वोल्टेज बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: