शिमला। राजधानी शिमला के हिमलैंड के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार अनियन्त्रित हो कर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगो को चोटे आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी छोटा शिमला की तरह जा रही थी और अचानक हिमलैंड होटल के पास काटरोड से नीचे जा गिरी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
कार में महिला पुरुष और एक बच्चा सवार था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला। गाड़ी पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गई है।
हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि हादसा कैसे हुआ इसके कारणों का अभी पता नही लग पाया है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा दो बजे के करीब हुआ।