शिमला के सर्कुलर रोड को चौड़ा करने के लिए कवायद तेज, विधायक, महापौर और उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Spread with love

शिमला। राजधानी में बढ़ती भीड़-भाड़ के मद्देनज़र सर्कुलर सड़क के चौड़ीकरण करने के संबंध में विधायक हरीश जनारथा, नगर निगम महापौर सुरेन्द्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, उपायुक्त शिमला तथा अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।

उपायुक्त शिमला ने बताया कि प्रदेश की राजधानी शिमला की यह एक महत्वपूर्ण सड़क है, जहां दिन- प्रतिदिन गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

सड़क में तंग जगहों को चौड़ा करने के संबंध में निरीक्षण किया गया ताकि इन जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए प्रदेश सरकार से लगभग 122 करोड़ रुपये की अनुमति प्राप्त की जा चुकी है, जिससे इस सड़क पर 15 से 20 जगहों को चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी प्रक्रिया को जारी रखते हुए भूमि अधिग्रहण कर कार्य को जल्द शुरु किया जाएगा।

इस दौरान संजौली, लक्कड़ बाजार एवं ऑकलैंड टनल में प्रस्तावित कार पार्किंग के चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: