शिमला। शिमला चंडीगढ़ नैशनल हाईवे आज 7 वें दिन बहाल कर दिया गया है। हाईवे को अभी छोटे वाहनों के लिए खोला गया है। हैवी व्हीकल्स की आवाजाही के लिए कुछ वक्त का इंतजार करना पड़ेगा।
उम्मीद की जा रही है कि आज शाम या कल तक इसे बड़े वाहनों के लिए भी खोला जा सकता है लेकिन तब तक बड़े वाहनों को अल्टरनेटिव रूट से ही आवाजाही करनी पड़ेगी।
वहीं अगर फिर से बारिश होती है तो यह रास्ता दोबारा बंद हो सकता है। बारिश से लैंडस्लाइड होने का खतरा बरकरार है।
गौरतलब है कि 3 अगस्त की रात ढाई बजे चक्की मोड़ के पास हाईवे का 40 मीटर से ज्यादा हिस्सा धंस गया था, तब से यहां यातायात पूरी तरह बंद था।