राज्य स्तर की कराटे चैंपियनशिप में जिला शिमला बना ओवरआल चैंपियन

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। जिला कांगड़ा के बैजनाथ में दो दिन पूर्व संपन्न हुई राज्य स्तर की कराटे चैंपियनशिप में जिला शिमला के विभिन्न वर्ग की टीम में हिस्सा ले रहे खिलाडियों ने खूब जौहर दिखाए ।

जिला शिमला की तरफ से विभिन्न वर्गों में खेल रहे इन खिलाडियों ने 44 स्वर्ण पदक सहित कुल 67 पदक अपने नाम करते हुए ओवर आल खिताब भी अपने नाम कर लिया ।

टीम के कोच गोपाल चंद ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला की सब जूनियर कुमिते वर्ग में शानवी सदयाल, तनिष्का हेटा, भूमिका नलवा, भविषा चौहान, नित्या नेगी, अयंतिका चौहान ने स्वर्ण पदक साँची सिंह देरता व प्रियल बंसल ने रजत पदक पर हाथ साफ़ किया ।

इसी प्रकार कन्या केडिट कुमिते वर्ग में रितुल शर्मा,स्मृति हेटा ने गोल्ड मैडल तथा निकिता ने ब्रॉन्ज़ मैडल अपने नाम किया । कन्या जूनियर वर्ग कुमिते में अलिज़ा रोंगटा,निहारिका बिष्ट एवं शैफाली डोगरा ने गोल्ड मैडल, असावरी वर्मा ने सिल्वर मैडल तथा पलक राजटा एवं आरुषि कलमोलटा ने ब्रॉन्ज़ मैडल जिला शिमला की झोली में डाला ।

सब जूनियर पुरुष वर्ग में शौर्य सिंह राठौर,दिआदित्य मांटा,साहिल शिवानी,पार्थ परिहार,संपन्न वजीर,तनिश राणा,नक्श नेगी,सूर्यांश सदयाल,हार्दिक शर्मा ने गोल्ड मैडल,दिवेश कांटा,आरुष चांटा,शास्वत खलासता, तनिष्क डोगरा ने सिल्वर मैडल तथा आशीष चौहान अनुज बिष्ट ने कांस्य पदक पर हाथ साफ़ किया ।

कैडेट बॉयज वर्ग में दक्ष नेगी,अद्विक वर्मा,आर्यन ठाकुर, गुनमय नेगी और निकाशी शर्मा ने स्वर्ण पदक,जतिन ठाकुर ने रजत पदक । जूनियर बॉयज वर्ग में सुजान ठाकुर,विशाल चौहान,हर्ष ठाकुर अतीश कल्याण एवं कार्तिक शर्मा ने गोल्ड मैडल झटका,जबकि सोहेश कैंथला ने सिल्वर मैडल पर हाथ साफ़ किया ।

अंडर 21 सीनियर वर्ग में चन्दन साहू,सुजल राजटा, सुधांशु कुमार और कर्म सिंह ने स्वर्ण पदक टीम की झोली में डाला,जबकि कर्म दास ज़िंटा व कार्तिकेय मलेठा ने रजत पदक तथा राकेश ठाकुर एवं अमन चौहान ने रजत पदक पर हाथ साफ़ किया ।

इसी प्रकार जूनियर काता टीम में दक्ष नेगी,यश जोगटा, अवदेश मोहन ने सोने के पांच और किक लगाए,जबकि सीनियर काता टीम के वरदान चौहान, निखिल ज़िज़टा,ऋतिक नेष्टा ने भी स्वर्ण पर हाथ साफ़ किये ।

पुरुष निजी काता वर्ग में हार्दिक शर्मा,दक्ष नेगी,कार्तिकेय मलेठा एवं सुधांशु कुमार ने गोल्ड एवं करमदास ज़िंटा ने कांस्य पदक टीम की झोली में डाला । कन्या निजी काता वर्ग में सांची सिंह देरता,भूमिका नलवा व प्रियल बंसल ने अपने किक और पंच से सोना बरसाया,जबकि स्वस्तिका प्रिमटा ने चांदी बरसाई ।

जिला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सेंसई प्रताप पंवार,महासचिव,दिनेश ठाकुर एवं सेंसई रेखा सिंह पंवार ने खिलाडियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: