शिक्षा व स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : राजेंद्र राणा

Spread with love

सुजानपुर। शिक्षा व स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य कर नेटवर्क और सुदृढ़ किया जाएगा।

यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने रविवार को भारतीय विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल पटलांदर व न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल कक्कड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।

उन्होंने दोनों स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कारों से भी नवाजा। दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्य ने स्टाफ इलाके के गणमान्य लोगों के साथ विधायक राजेंद्र राणा का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों में बहुत टैलेंट है और शिक्षकों को बच्चों के टैलेंट में निरंतर निखार लाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए और उन्हें मंच उपलब्ध करवाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है । उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले पटलांदर व कक्कड़ स्कूल के बच्चों के लिए 11-11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।

विधायक राजेंद्र राणा ने इस मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को इन जन शिकायतों के त्वरित समाधान तथा उन पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पूरी मुस्तैदी से अमलीजामा पहनाया जाएगा और विकास कार्यों को तेजी से क्रियान्वित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: