शहरी विकास मंत्री ने किया चडविक फॉल क्षेत्र में पौधरोपण

Spread with love

शिमला। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वन विभाग एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में समरहिल के नजदीक चडविक-फॉल क्षेत्र में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर देवदार का पौधा रोपित किया ।

पौध रोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता ने की । उन्होंने तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने 100 से अधिक पौधे रोपित किए ।

इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने चडविक फॉल में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के सदस्यों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधियों, भगवत एनजीओ तथा महिला एवं युवक मंडलों की सामूहिक पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अंग्रेजों के समय से लेकर चडविक-फॉल पर्यटन स्थल के रूप में विश्व के मानचित्र पर स्थापित है इसलिए इस क्षेत्र में पौधरोपण करना इसके महत्व को और अधिक बढ़ा देता है क्योंकि इस पर्यटन स्थल में बहुत से पर्यटक आते हैं और यदि यह क्षेत्र हरा भरा व आकर्षक रहेगा तो पर्यटकों की आमद बढ़ेगी जिससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष वन विभाग द्वारा प्रदेश की 14 हजार हेक्टेयर भूमि पर एक लाख 40 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

उन्होंने कहा कि दूषित पर्यावरण पूरे विश्व के लिए एक समस्या बनी हुई है इसलिए पौधरोपण करके ही इस समस्या को खत्म किया जा सकता है ।

उन्होंने कहा कि शिमला तथा आसपास के क्षेत्र में देवदार के पेड़ काफी पुराने हो गये है जिनके स्थान पर नए पौधे रोपित कर शिमला के सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: