शहर के विकास के लिए स्मार्ट सिटी में 688 करोड़ के 18 नए प्रोजैक्ट होंगे शुरू

Spread with love

करनाल। शहर के विकास के लिए स्मार्ट सिटी में 688 करोड़ रुपये के 18 नए प्रोजैक्ट शुरू होंगे। हालांकि करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से इन कार्यों का एस्टीमेट बनाकर टैंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन बीती मार्च के अंत तक कार्यों को करने वाली एजेंसियों की ओर से निविदाएं न आने के कारण कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी।

इसे देखते हुए बीती 31 मार्च को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की एक मीटिंग हुई जिसमें निर्णय लिया गया था कि कुछ सरकारी निर्माण विभाग इन कामों को करवाएंगे और केएससीएल इन विभागों के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साईन करेगा।

एमओयू के बाद, निर्माण विभाग कार्यों का टैंडर लगाकर उनकी शुरूआत करवाएंगे और उन पर खर्च आने वाली धनराशि केएससीएल की ओर से, संबंधित विभागों को जारी कर दी जाएगी। बता दें कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय की ओर से करनाल स्मार्ट सिटी में 1 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाने हैं।

इनमें से करीब 312 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर चल रहे हैं, शेष 688 करोड़ 11 लाख रुपये के कार्य लाईन डिपार्टमेंट यानि निर्माण विभागों की ओर से करवाए जाएंगे।

एमओयू को लेकर सोमवार को केएससीएल के सीईओ एवं उपायुक्त अनीश यादव ने भिन्न-भिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण मीटिंग की और निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों से अनुमोदन लेकर एमओयू साईन करेंगे।

इसके बाद टैंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू करके वर्क ऑर्डर देंगे और काम को शुरू करवाएंगे। उन्होंने एमओयू का ड्राफ्ट भी सभी विभागों को दिए जाने की जानकारी दी और कहा कि सभी कार्य आगामी जून 2023 तक पूरे करने हैं।

मीटिंग में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ व एक्सईन धर्मवीर सिंह, हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन के एसई सतीश शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एसई संदीप गोयल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के एसई शिवराज सिंह, केएससीएल के जीएम रमेश चंद्र मंढान, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग डिवीजन 2 के एक्सईन विकास बालियान, केएससीएल के एक्सईन सौरभ गोयल, हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि अधिकारी दिनेश कुमार, नगर निगम के ईओ देवेन्द्र नरवाल तथा रेलवे से सहायक डिवीजनल इंजीनियर एवं वरिष्ठ सैक्शन इंजीनियर अभिषेक बागला व हरप्रीत सिंह उपस्थित हुए।

यह होंगे कार्य

एमओयू को लेकर की गई मीटिंग में उपायुक्त ने जानकारी दी कि भिन्न-भिन्न निर्माण विभागों की ओर से 18 विकास कार्य करवाए जाने हैं। इनमें 303.30 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 171.28 करोड़ रुपये की राशि केएससीएल और शेष एचएसवीपी की ओर से जुटाई जाएगी।

इसी प्रकार एचएसवीपी की ओर से शहर के रेलवे रोड और कमेटी चौंक से पुराने बस स्टेंड की ओर आने वाले मार्ग पर एलिवेटिड रोड बनाई जाएगी, इस पर करीब 154 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, शक्ति कॉलोनी में मिश्रित प्रयोग के लिए विकास कार्य करवाएगा जिसमें महिला एवं बाल विकास जैसे विभागों के कार्यालय होंगे और इस कार्य पर 94.21 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 38.50 करोड़ रुपये की लागत से स्काडा के तहत इंटाग्रेटिड वॉटर यूटिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम मैंटेनेंस जैसे कार्य करवाए जाएंगे। एचएसवीपी की ओर से कर्ण स्टेडियम में खेल गतिविधियों के पुनर्विकास पर 24.31 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि से विकास कार्य करवाए जाएंगे।

एचएसवीपी की ओर से ही न्यायपुरी में इंडोर स्पोर्टस कॉम्पलैक्स का निर्माण भी करवाया जाएगा। इस पर अनुमानित 19.56 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

केएससीएल के सीईओ अनीश यादव ने आगे बताया कि नगर निगम द्वारा आईसीसीसी में इंटरनेट कनैक्टिविटी के लिए अपनी केबल लाईनें डालने का काम किया जाएगा ताकि कंपनी को दो वर्ष के बाद रेंट न देना पड़े, इस पर 17.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

एचएसवीपी द्वारा कर्ण स्टेडियम में दूसरे चरण के तहत खेल सुविधाओं के विकास पर 9.36 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी जबकि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) सैक्टर 12 में एक आधुनिक रिकॉर्ड रूम का निर्माण करवाएगा, इस पर 4.84 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड शहर के सदर और सिविल लाईन यानि दो पुलिस थानों का नवीनीकरण करवाएगा जिस पर 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

नगर निगम करनाल द्वारा सैक्टर 32 की ग्रीन बैल्ट के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सैक्टर 4, 5 व 13 की ग्रीन बैल्ट का सौंदर्यीकरण भी करवाया जाएगा, इन कार्यों पर करीब 8.56 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। नगर निगम सैक्टर 7 मार्किट का पुनर्विकास, फूसगढ़ गांव में दो भवनों का निर्माण भी करवाएगा, इन कार्यों पर 1 करोड़ 87 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

भारतीय रेलवे दिल्ली डिवीजन की इंजीनियर ब्रांच की ओर से शहर के रेलवे स्टेशन पर 2 लिफ्ट एलिवेटर और 4 एस्केलेटर्स बनाए जाएंगे, इन पर करीब 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसी विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन पर फसाड का कार्य करवाया जाएगा, जिस पर 94 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से द्वितीय चरण में कर्ण लेक का पुनर्विकास कार्य करवाया जाएगा, जिस पर 3.38 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।

मीटिंग में उपायुक्त ने सभी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे आज की मीटिंग के मिनटस लेकर एमओयू के कार्य को आगे बढ़ाने की शुरूआत कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: