हिमाचल। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। आज मुख्यमंत्री का पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वे पीएम से नही मिल सकेंगे।
इसके अलावा 21 दिसंबर को धर्मशाला में कांग्रेस की होने वाली आभार रैली को भी स्थगित कर दिया गया है और धर्मशाला में ही होने वाले शीतकालीन सत्र को भी टाला जा रहा है।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वह दिल्ली में ही क्वॉरेंटाइन हैं, जिसके बाद उनके सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया जा रहा है।
कांग्रेस द्वारा धर्मशाला में आभार रैली का आयोजन किया जा रहा था जिसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। इसके अलावा शीतकालीन सत्र को भी स्थगित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हालांकि पूरी तरह से स्वस्थ हैं और 3 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहेंगे।
उसके बाद डॉक्टर की राय ली जाएगी।