शिमला। थाना रोहड़ू अंतर्गत शील घाट में कल शाम करीब साढ़े सात बजे आग लगने से तीन ढारे/दुकानें जल गई।
आग पर काबू पाने के लिए जुब्बल व रोहड़ू से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची व आग पर नियंत्रण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानें चादर के घरों में बनी थीं व इसमें 6 लोगों की दुकानें जली हैं व लाखों का नुकसान हुआ है।
शीलघाट खड़ा-पत्थर से ज़्यादा निकट होने के कारण खड़ा-पत्थर चौकी प्रभारी रमेश मौके पर पहुंच गए थे व आग से हुए नुक्सान व कारणों का पता लगाया जा रहा है।