शिमला। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा क्षेत्र 62-कसुम्पटी, 63-शिमला एवं 64-शिमला ग्रामीण के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक पंधारी यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी से विस चुनाव-2022 के संबंध में मुलाकात की।
इस अवसर पर उन्होंने जिला जिला निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया की जानकारी हासिल की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पंधारी यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी से बात करते हुए जिला में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया आयोजित करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का ध्येय निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र चुनाव आयोजित करवाना है ताकि लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र 62-कसुम्पटी, 63-शिमला एवं 64-शिमला ग्रामीण से संबंधित कोई भी शिकायतकर्ता और उम्मीदवार जो व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं, वह विली पार्क (सर्किट हाउस चौड़ा मैदान) में रूम नंबर 602 पर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक उनसे मिल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता मोबाइल नंबर- 7650800302 एवं लैंडलाइन नंबर 0177-2990950 पर भी संपर्क कर सकते है।
उसके पश्चात सामान्य पर्यवेक्षक ने विधानसभा क्षेत्र 62-कसुम्पटी, 63-शिमला एवं 64-शिमला ग्रामीण की नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में भाग लिया।