नेरवा, नोबिता सूद। विधानसभा चौपाल क्षेत्र भीम आर्मी भारत एकता मिशन के अध्यक्ष जगदीश चंद्र व महासचिव राहुल कलाईक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपमंडलाधिकारी चौपाल चेत सिंह से उनके कार्यालय में मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के जिला जालौर के गांव सुराणा में स्कूली छात्र स्वर्गीय इंद्र कुमार मेघवाल के साथ हुई कथित दरिंदगी पर रोष प्रकट करते हुए इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय दिलाने के हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में भीम आर्मी ने ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि स्वर्गीय इंद्र कुमार मेघवाल के परिवार को न्याय मिल सके।
25 अगस्त शाम 5 बजे भीम आर्मी भारत एकता मिशन की चौपाल शाखा डूंडी माता मंदिर से पुलिस चौकी नेरवा तक नेरवा बाज़ार से होते हुए एक कैंडल मार्च भी निकालेगी। कैंडल मार्च के अन्त में स्वर्गीय छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी।