नेरवा, नोबिता सूद। आने वाले समय में जल्दी हे चौपाल और नेरवा क्षेत्र के लोगों को घरेलू गैस के वितरण में आ रही दिक्क्त एवं बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी ।
नवंबर के अंत अथवा दिसम्बर के शुरू में ही 66 केवीए सब स्टेशन लास्टाधार में शुरू हो जाएगा, जिसके बाद चौपाल और नेरवा की बिजली की समस्या लगभग पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
यह जानकारी एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लोगों के साथ लाइव संवाद करते हुए दी । उन्होंने बताया कि सब स्टेशन के लिए बिछाई जा रही ट्रांसमिशन लाइन का कार्य पूरा हो चुका है एवं अब बिजली विभाग द्वारा इसके लिए कोई भी शटडाउन नहीं लिया जाएगा।
टेस्टिंग की अंतिम प्रक्रिया के चलते हो सकता है कि बिजली विभाग द्वारा दो तीन बार मात्र दो दो घंटे के कट लगाए जाएँ, जिसकी सूचना लोगों को समय समय पर दे दी जाएगी।
घरेलू गैस के वितरण में आ रही अनियमितता के बारे उन्हों ने कहा कि कुछ दिनों से यह समस्या बद्दी स्थित गैस पलांट से आ रही थी,परन्तु अब गैस की आपूर्ति सुचारु हो चुकी है । 15 दिन के अंदर पिछ्ला बैकलॉग पूरा कर आपूर्ति पूर्व की तरह सुचारु हो जाएगी ।
इस दौरान उन्होंने लोगों के जवाब देते हुए विभिन्न क्षेत्रों के लिए की जाने वाली गैस आपूर्ति की तिथियों की जानकारी भी दी । उन्होंने गैस उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि गैस की खपत कम करने के लिए उचित एवं आवश्यक कदम उठायें तथा इसकी कमी को लेकर परेशान ना हों।
उधर, एसडीएम चौपाल चेत सिंह द्वारा इस प्रकार लाइव संवाद की क्षेत्र में खूब सराहना के जा रही है । स्थानीय लोगों का कहना है कि चौपाल में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रशासनिक अधिकारी ने लोगों की समस्याओं को लाइव सुना हो और उनका निदान करने का प्रयास किया हो।
वहीँ लास्टाधार 66 केवीए सब स्टेशन के कार्य शुरू करने के बारे में चौपाल विद्युत् मंडल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत् मंडल शिमला- 1 प्रताप सिंह सिधोली ने कहा कि टावर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चूका है।
विभाग द्वारा लाइन की फाइनल टेस्टिंग के लिए एक या दो बार मात्र एक-दो घंटे का शटडाउन लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इसी महीने के अंत या दिसंबर की एक दो तारीख तक लास्टाधार स्थित 66 केवीए सब स्टेशन से विद्युत् आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिसके बाद चौपाल और नेरवा में कम वोल्टेज सहित विद्युत् समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी ।