सड़क सुरक्षा का पालन कर दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है

Spread with love

बिलासपुर। परिवहन विभाग के सौजन्य से सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योगराज धीमान, स्वारघाट विद्या देवी द्वारा जिला बिलासपुर के नालियां में कार्यालय की टीम, यातायात पुलिस की टीम सहित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया तथा वाहन स्वामियों, चालको से भविष्य में भी सही तरीके से यातायात के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई।

उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन सिर्फ चालान से ही बचने के लिए नही अपितु यातायात के नियमो की अनुपालना कर हम अपने-अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा में योगदान कर सकते है तथा दुर्घटनाओं को भी कम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एक नारा ही नही अपितु जीवन जीने की एक राह भी है। सडक सुरक्षा हम सभी का एक लक्ष्य एवं संकल्प होना चाहिए।

उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने बारे भी वाहन स्वामियों, चालको से अपील की गई। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई कि कार चलाते समय सीट बैल्ट का अवश्य प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें दोपहिया वाहन हैलमेट का अवश्य प्रयोग करें क्योंकि दुर्घटना की स्थिति में हैलमेट ही सुरक्षा कवच सिद्ध होता है।

उन्होंने कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम भविष्य में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी नियमों का सही तरीके से पालन करेंगे। इस अवसर पर उन्हें सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रचार सामाग्री भी वितरित की गई। इसके अतिरिक्त गुड स्मेरिटन एवं ई-परिवहन व्यवस्था पर भी विस्तृत रूप से जानकारियां दी गई।

इसके अतिरिक्त मोटर वाहन निरीक्षक अभिषेक शर्मा ने दकड़ी चैक घुमारवीं में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने भी वाहन स्वामियों को सही तरीके से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में सभी की भागीदारी की जररूत है उन्होंने मोटर वाहन एक्ट, रूल्स आदि के पहलुओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: