शिमला। शिमला ग्रामीण के विकास खण्ड बसन्तपुर के अंतर्गत करयाली ग्राउंड, ग्राम पंचायत करयाली में आयोजित किए जाने वाले 20वें जनमंच की अध्यक्षता ग्रामीण, पंचायती राज एवं पशु पालन मंत्री विरेन्द्र कंवर के स्थान पर अब अध्यक्ष 6वां वित्त आयोग हिमाचल प्रदेश सत्तपाल सिंह सत्ती करेंगे।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रातः 10 बजे आरम्भ होगा, जिनमें विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का मौके पर निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी तक 68 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 29 का निपटारा किया जा चुका है। शेष शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त 66 विभिन्न मांगों के आवेदन भी प्राप्त किए गए हैं, जिनमें से 18 का निपटारा कर दिया गया है।