सरसंघचालक मोहन भागवत 16 से 20 दिसम्बर तक हिमाचल प्रवास पर

Spread with love

शिमला। सरसंघचालक मोहन भागवत 16 से 20 दिसम्बर तक हिमाचल प्रवास पर रहेंगे। सरसंघचालक 16 को कॉंगड़ा पहुंचेंगे और 19 दिसम्बर रात्रि उनकी वापसी होगी। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत जागरण श्रेणी व प्रान्त संगठन श्रेणी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित होगी।

डॉ मोहनराव भागवत के प्रवास की जानकारी देते हुए प्रांत प्रचार प्रमुख महीधर प्रसाद ने बताया कि उनकी 17, 18 और 19 दिसम्बर को कार्यकर्ताओं की बैठकें में शिक्षण और मार्गदर्शन स्वयंसेवकों को मिलेगा।

17 दिसंबर को संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी के प्रांत स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठकें गुप्त गंगा कार्यालय में होंगी। 18 दिसंबर को हिमाचल के सभी प्रचारकों की बैठक रहेगी जबकि 19 दिसंबर को प्रातः 10 बजे कांगड़ा नगर के प्रत्यक्ष एकत्रीकरण के साथ प्रांत के सभी स्वयंसेवक 1300 स्थानों से ऑनलाईन माध्यम से शारीरिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

प्रातः 11 बजे परम पूजनीय सरसंघचालक जी प्रदेश के स्वयंसेवकों का ऑनलाईन मार्गदर्शन करेंगे। इसी दिन सायंकाल में सरसंघचालक पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके इस प्रवास कार्यक्रम के प्रति स्वयंसेवकों में भारी उत्साह है क्योंकि उनका यह लंबे समय के बाद हिमाचल में प्रवास का कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: