शिमला। पूरे देश में कांग्रेस द्वारा आज ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही है। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को मिले नोटिस के बाद कांग्रेस जमकर भाजपा पर निशाना साध रही है।
कांग्रेस का कहना है कि सरकार के दबाव में सरकारी एजेन्सियां काम कर रही हैं और विपक्ष को दबाने में लगी हैं जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
शिमला में राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जिसमें सैंकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।
इस प्रदर्शन में शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्षा जैनब चंदेल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार के दबाव में आकर आज सारी एजेन्सियां विपक्ष को दबाने में लगी हैं।
झूठे नोटिस कांग्रेस कार्यकर्ताओ को दिए जा रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। जहाँ तक नेशनल हेराल्ड केस की बात है किसी प्रकार का कोई लेन देन नहीं हुआ है।
कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को जीवित रखने का प्रयास किया है। ये वही नेशनल हेराल्ड है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये सब करवा रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि देश के कानून पर उन्हें भरोसा है और जो भी प्रक्रिया होगी उसे पूरा किया जाए, सरकार के दबाव में काम ना किया जाए।