सुजानपुर। सुजानपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत मझोग-सुल्तानी के गांव सूल में खेल मैदान संध का निर्माण कार्य तीव्र गति से चला हुआ है।
युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों से जोड़कर नशे से दूर रखने की विधायक राजेंद्र राणा की दूरदर्शी सोच के चलते खेल मैदानों का अत्याधुनिक तरीके से निर्माण करवाया जा रहा है।
इस खेल मैदान को विधायक राजेंद्र राणा के प्रयासों व निजी खर्चे से ही बनाया जा रहा है तथा हाल ही में इसके विस्तारीकरण के लिए राजेंद्र राणा ने दोबारा अपने निजी खर्चे से योगदान दिया है।
इसके लिए जागृति युवा मंडल के प्रधान राहुल चौधरी सहित वार्ड मेंबर वविंदर सिंह चौहान,पूर्व उपप्रधान बुद्धि सिंह, रमेश चंद, रविकांत, भारभूषण, अजय शर्मा, मनीष शर्मा, निशांत चौधरी, सौरभ, वीर चंद, अक्षु, अमित कुमार, मोनू पराशर, रवि कुमार, आशुतोष, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, सुरेश कुमार व विशाल आदि ने उनका धन्यवाद किया है।
इन युवाओं ने बताया कि पूर्व में किसी भी जनप्रतिनिधि ने खेल मैदान के निर्माण के बारे में गंभीरता नहीं दिखाई। विधायक राजेंद्र राणा ने ही युवाओं को समझा व खेल मैदान के निर्माण, विस्तारीकरण व उनके सही रखरखाव के बारे सोचा और मूर्तरूप दिया।
उन्होंने बताया कि ऐसी दूरदर्शी सोच वाले विधायक ही जनता को चाहिए, जो हर वर्ग के बारे में सोचे तथा आगामी विधानसभा चुनाव में भी युवा शक्ति विधायक राजेंद्र राणा को पूरा सहयोग देगी।
वहीं राणा ने बताया कि युवा नशों से दूर रहकर खेलों से जुड़ेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे और एक बेहतर समाज का निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए और मदद भी की जाएगी।