सहायक लोक संपर्क अधिकारी मदन गोपाल सेवानिवृत

Spread with love

शिमला। जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय शिमला से सहायक लोक संपर्क अधिकारी मदन गोपाल लगभग 33 वर्ष के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए।

जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला सिंपल सकलानी ने बताया कि सहायक लोक संपर्क अधिकारी मदन गोपाल ने अपना दायित्व सच्चाई, ईमानदारी और पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निभाया।

उन्होंने मदन गोपाल को सेवानिवृति की बधाई दी और उनकी अच्छी सेहत और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि लगभग 33 साल के सेवाकाल के दौरान मदन गोपाल ने किन्नौर और शिमला में अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर मदन गोपाल ने बताया कि 12 फरवरी, 1991 को उन्होंने किन्नौर के रिकांगपिओ में प्रोजेक्ट ऑपरेटर के तौर पर अपनी सेवाएं आरंभ की। तत्पश्चात 15 जुलाई, 1994 को शिमला के ठियोग के लिए स्थानांतरण हुआ।

उन्होंने बताया कि 2008 में निदेशालय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला में लाइटिंग असिस्टेंट के तौर पर पदोन्नत हुए। इसके उपरांत 2022 में सहायक लोक संपर्क अधिकारी के तौर पदोन्नत होकर 31 जुलाई, 2023 तक जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला कार्यालय में अपनी सेवाएं दी है।

इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी सिंपल सकलानी एवं कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने मदन गोपाल को सम्मानित किया एवं उनके सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना की।

इस दौरान मदन गोपाल की धर्मपत्नी, पुत्र, पुत्रवधू और पुत्री भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: