हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सर्वदलीय बैठक खत्म, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विपक्ष से की सहयोग की अपील

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 13 अगस्त तक होने जा रहा है। इससे पहले 9 अगस्त को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता के दौरान विपिन सिंह परमार ने सभी दलों से सहयोग की अपील की।

सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यह मौजूदा सरकार का आखिरी मॉनसून सत्र है। ऐसे में सरकार विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सदन के सदस्यों की ओर से अलग- अलग विषयों को लेकर कई सवाल प्राप्त हुए हैं। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने उम्मीद जताई कि सदन का यह मानसून सत्र कार्यशील रहेगा।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान लोगों की समस्याओं के बारे में चर्चा हो, यह बेहद आवश्यक है। ऐसे में सरकार ने भी विपक्ष से सहयोग की अपील की है।

बता दें कि सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचेतक विक्रम जरियाल, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: